देवरिया। धनतेरस को देखते हुए शहर से लेकर गांव तक सजावटी सामान, बर्तन व सोने-चांदी की दुकानें सज गईं हैं। दुकानदारों को उम्मीद है कि इस त्योहार में कोरोना काल में हुए आर्थिक नुकसान से उबरने में मदद मिलेगी। धनतेरस पर अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
12 नवंबर को धनतेरस है। इसको देखते हुए शहर के मालवीय रोड, नई बाजार, मोतीलाल रोड, हनुमान मंदिर, अंसारी रोड, भटवलिया, भीखमपुर रोड आदि जगहों पर दुकानें सज गई हैं। सलेमपुर, लार,भटनी,बरहज, करुआना, भलूवनी दुकानदारों ने अहमदाबाद, मुंबई, मुरादाबाद, दिल्ली आदि शहरों से एक सप्ताह पहले बर्तन मंगा लिए हैं। इस बार तांबे व पीतल के बर्तनों के अलावा क्राकरी की बिक्री होने की उम्मीद है। दुकानदारों ने जेवर बाक्स, पूजा थाली, स्टैंड, तांबे के जग व गिलास, फूल का गिलास, कटोरी, लोटा व जग आदि मंगाया है। क्राकरी में टी सेट, डिनर सेट, मग, कप प्लेट, कैसरोल, टिफिन, पानी जग, शानदार कांच के गिलास, थर्मस के गिफ्ट आइटम बिक रहे हैं। पीतल का भगौना, स्टील के कूकर, नान स्टिक बर्तनों की भी मांग है। उधर कपड़े की दुकान पर भी खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






