ठूठीबारी महराजगंज। दिवाली पर्व नजदीक आने के साथ साथ बाजार में खरीदारी के समय कोरोना को लेकर सावधानी बरतें। जिसमें मास्क का प्रयोग के साथ साथ शोशल डिस्टेंस बना कर हम सभी दिवाली की खरीदारी कर सकेंगे। जिससे दिवाली पर्व को हम सभी भाई की तरह मनाए। ताकि उत्साह के साथ आपके जीवन के रंगोली में कोरोना का रंग कतई न भरने दे। जिससे कोरोना को लेकर सर्तकता बरते। वही धिवधाम इटहिया के भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी आकाश कश्यप ने बताया कि पटाखों से दूर होकर वातावरण को सुरक्षित बनाने में एक दुसरो को जागरूक करने की जरूरत है। आदि छोटे छोटे जगह पर भी दिप को दीपक की तरह भरने का प्रयास करे। जिससे दिवाली के पर्व में पूरी कस्बे रोशनी से जगमग हो उठे। विदेशी झालरों के स्थान पर कुम्हारो के द्वारा बनाई गई दिप की रोशनी का एहसास कराएगी। । जिससे कुम्हारो से दिए खरीद कर उन परिवारों में खुशी की तरह दीवाली मना सके।
सेनेटाइज लगे हाथों से पटाखो से रहे दूर
दिवाली पर्व पर हम सभी इस बार कोरोना को लेकर सेनेटाइज हाथों से पटाखो से दूर रहने की जरूरत है। जिससे पटाखो से निकलने वाले धुंए आपके स्वस्थ्य व वातावरण को दूषित कर सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






