जनपद महराजगंज के पुरंदरपुर थाना में तैनात परमहंस गोंड़ नामक एक सिपाही का युवक से रिश्वत मांगने का ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखते हुए धुंआधाड़ एक्शन लेने वाले पुलिस कप्तान ने तत्काल निलंबित कर दिया। पूरी जानकारी के लिए बता दे वायरल ऑडियो में परमहंस सिपाही एक युवक से पैसे की लेनदेन की बात कर रहा हैं, युवक अपने आपको गरीब बता कर सिर्फ 500 रुपये से ज्यादा देने में असमर्थता जता रहे लेकिन रिश्वतखोर सिपाही लाचार युवक से और पैसे देने का दबाव बना रहा है। फिर क्या था युवक ने सिपाही की बातों को रिकॉर्ड कर वायरल कर दी, देखते ही देखते उक्त ऑडियो पूरे जिले में बहुत तेजी से आग की तरह फैल कर एसपी तक पहुच गई जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया।
इस संबंध में पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता द्वारा बताया गया की पुलिसकर्मियो को सख्त हिदायत दी गई थी कि किसी भी प्रकार का रिश्वतखोरी करते हुए पाए जाने पर गंभीर कार्यवाही की जाएगी, ऐसे में पुरंदरपुर थाने में तैनात परमहंस सिपाही द्वारा रिश्वतखोरी करने का मामला सामने आया जिसे संज्ञान में लेते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परमहंस गोंड़ वही सिपाही है जो कुछ माह पूर्व थानाध्यक्ष बृजमनगंज विनोद कुमार राय के इशारे पर किसी मामले में करमहा निवासी गोमती नामक एक युवक से 25000 की रिश्वत मांगने में लिप्त पाए गए थे और थाने के लॉकअप में बंद कर गोमती से जानवरो की तरह सुलूह किया था, उक्त सिपाही अपनी करतूतों के वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है।
बताते चले गोमती नामक युवक को परमहंस सिपाही द्वारा बेल्ट से बेरहमी से पीटा भी गया था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था, मामले में एक एसआई तथा दो कांस्टेबल भी निलंबित हुए थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






