थाना नौतनवां के ग्राम कोहड़व के कन्हैया पुत्र बालि चौधरी का शव गाँव के ही एक तालाब में मिलने से गाँव मे शोक की लहर है।
ग्राम कोहड़वल थाना नौतनवां क्षेत्र के कोहड़वल गांव निवासी बिकलांग कन्हैया(7वर्ष) कल लगभग 4 बजे गायब हो गया था।बच्चे के घर न आने पर परिवार के सदस्य गाँव के चारो तरफ खोजे लेकिन कही भी पता नही चला। आज दोपहर 1बजे गाँव के एक पोखरे में शव मिलने से गाँव मे शोक की लहर छा गया।परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।
खबर लिखे जाने तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नही पहुचे थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






