जनपद महराजगंज नौतनवां उपजिलाधिकारी ने तस्करों पर शिकंजा कसने में कोई कसर नही छोड़ रहे है वही सीमावर्ती थाना क्षेत्र बरगदवा परसा मलिक सोनौली थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भगवानपुर पुलिस चौकी हरदी डाली रेहरा परसा मलिक थाना क्षेत्रों के पुलिस चौकी सेवतरी में आए दिन तस्करी की सूचना मिलती भी है और वही उपजिलाधिकारी नौतनवा द्वारा तस्करों के ऊपर लगाम कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। आपको बताते चलें कि उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार भोर में करीब 5:55 के लमसम गश्त पर निकले थे तभी बैरिअहवा गोरखपुर हाईवे से एक पिकअप यूपी 55 टी 4512 लदा कनाडिया मटर जो तस्करी कर अन्य जगह ले जाया रहा था और उपजिलाधिकारी नौतनवा ने मटर लदा पिकअप पकड़ कर नौतनवा थाने को सुपुर्द कर दिया गया उपजिलाधिकारी नौतनवा के आए दिन छापेमारी से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। वही उप जिलाधिकारी नौतनवा तस्करों के ऊपर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिससे तस्करों में काफी बौखलाहट आ गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






