जमुनहा श्रावस्ती विकास खण्ड जमुनहा में 84 ग्राम पंचायत है।इन ग्राम पंचायतों के दर्जनो मजरे एसे है जहाँ के ग्रामीण आज भी विकासकार्यो की जोह देख रहे है। ग्राम प्रधानगणो के कार्यकाल को 5 वर्ष पूरे होने को है परन्तु जिम्मेदारो द्वारा गांव में विकासकार्य तो दूर देखना भी मुनासिब नही समझा और इस कदर नजरन्दाज किया कि यहां के ग्रामीण लोग आज भी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है तथा सभी ग्राम पंचायत के दावेदारों द्वारा ग्राम वासियों को फिर से लोक लुभावने वादे सुरु हुए हर तरीके से दावेदार वोटर को अपना बनाने में लग गए वही ग्राम पंचायत देवरनिया के मज़रा मुर्तिहा कोरी पुरवा में पूरे गांव में नाली का निर्माण नही किया गया। गांव में घरों के सामने जगह जगह गन्दा पानी का जलभराव है।लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे है इसी प्रकार ग्राम पंचायत चमर पुरवा के मज़रा जैता जानकी नगर के गांव में अबतक नाली का निर्माण नही हुआ।लोगो के घरों के सामने भरा गन्दा पानी लोगो का जीना दुस्वार किये है कई ग्राम पंचायत में पानी की टँकी तो बन गई परन्तु अभी तक पूरे ग्राम पंचायत में सप्लाई सुरु नही हो पाया वही कुछ जगहों पर पानी टँकी से आ रहा दूषित पानी जैता गांव के बाबादीन,स्माइल,इंद्र बहादुर,छोटे लाल ने कई बार नाली बनाने की उठाई मांग।परन्तु मांग नही हुई पूरी जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






