हम सबके लिए बहुत बड़ा गर्व है की भारत जैसी पवित्र भूमि पर हम सब का जन्म हुआ है । भारत देश को सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता है । जो हमारे देश के वीर जवानों ने जो देश की इच्छा को पूरी करने में लगे हमे स्वंतत्रता दिलाई है । हमारे वीर जवानों पर भारत देश को रक्षा के अलावा उन्हें कुछ नही दिखता । जो मेरे देश के जवानों ने बच्चो की प्यार की एक झलक देकर अपने अर्धागिनी से एक प्यार की एक झप्पी लेकर अपनो से दूर होकर सीमा पर तैनात है । अपनी देश की रक्षा के लिए पीछे कभी हटते नही है । हम सबको वीर जवानों पर गर्व है । जिससे मेरी भारत माँ बहुत प्यारी है अपनी देश की रक्षा के लिए सीमा पर ललकारा है । यह भारत बोल रहा है । हम सब की दिलो की धड़कन मेरे देश के जवानो ने जब तक सांसे चलती रहती है तब तक भारत की रक्षा में वीर जवानपीछे नही हटते । राम कृष्ण की भूमि पर गंगा जैसी पवित्र नदी भी बहती है जिससे माँ गंगा कह कर बुलाते है। जो देश की बेटियां ने भी भारत को पहचान दिलाई है । फिर से अपनी गौरव को पहचानेंगी और फिर से अपनी देश के लिए मान सम्मान बढ़ाएगी । हम सब को देश के वीर जवानों व बेटियों के लिए हौसले को बुलंद व मान सम्मान के साथ साथ अपनी हुनर व जज्बा को पहचानना होगा ।
””कौन कहता आसमान में सुराख नही हो सकता जरा पत्थर उछाल कर तो देखिए”’ हम सभी को अपनी हुनर को पहचाननी होंगी । भारत बोल रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






