एम.आई.पब्लिक स्कूल में सामाजिक दूरी के साथ धूम धाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस।
एम.पब्लिक. स्कूल बदलबाग चौराहा और एम.आई.पब्लिक स्कूल कोल्हुई बाजार लोटन रोड चंदनपुर बृजमनगंज महाराजगंज में गणतन्त्र दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक इरफान अहमद ने मुख्य अतिथियो का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रफीक अहमद और शाबान अहमद गुलराजपुर निवासी ने ध्वजा रोहण कर तिरंगे झंडे के सलामी दिया गया। रफीक अहमद ने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने का मूल रूप यह है की हम अपने अंदर संवैधानिक राष्ट्रवाद का बढ़ावा करें, अपने अंदर लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करें।
इस मौके पर अतिथि के रूप में शालिनी पाण्डेय, अब्दुल रहमान, समसुद्दीन,इस्माईल, शकील,सद्दाम,डॉक्टर फरीद तथा विद्यालय के अध्यापक / अध्यापिका प्रधानाचार्या यस.पी.खान, प्रमोद कुमार, नजरुल हसन, शबाना,आयत अंसारी,सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रबंधक इरफान अहमद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ध्वजा रोहण के उपरान्त बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जिसमे एक से बढ़कर एक प्रस्तुति किया।नेहा ,नसरीन,हिना,साहिब,ओसामा,शाह आलम,कुनाल, अलका,
सहित आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट मधुर श्याम पोटर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






