रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार, उप निरीक्षक सोनू कुमार जागीर, चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल आनंद नगर सीपी यादव, व अपराघ सूचना शाखा गोरखपुर क्षेत्र के निरीक्षक दशरथ प्रसाद व कांस्टेबल अजय कुमार प्रसाद ने जनपद सिद्धार्थनगर रेलवे आरक्षित की टिकट का अवैध कारोबार करने की सूचना पर सहज राम यादव पुत्र बेचन यादव निवासी ग्राम बगुलहवा थाना गोलहुरा को 20 अदद रेलवे आरक्षित अवैध टिकट कीमत ₹15000 के साथ रेल टिकट के साथ पकड़ा गया और लैपटॉप, मोबाइल फोन के साथ इटवा बाजार स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने से रेल टिकट बेचने का प्रयास करते समय पकड़ा गया।
ऑनलाइन दुकान के संचालक बृजेश कुमार निवासी ग्राम सेमरा थाना जनपद सिद्धार्थनगर को 12 नग रेलवे अवैध टिकट और 11000 और लैपटॉप, मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को रेल अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






