गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आज 72 गणतंत्र दिवस के अवसर पर
ग्राम सभा दुर्गापुर टोला अदरोना लेहरा मे
जय भीम युवा समिति के बैनर तले
ध्वजा रोहण कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में मुझे अतिथि के रूप में वहां जो सम्मान सम्मान मिला उसके लिए मैं समिति के सभी महानुभाव वह समिति के अध्यक्ष महोदय राजकुमार राव जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं
राजकुमार प्रमोद भारती प्रेम शंकर दीपक बृजेश भारती आल्हा विरेंद्र संजय भारती बृजेश भारती अन्य लोग
उपस्थित रहे ।
संजय यादव ने डॉ साहब बाबा भीम जी के विचारों को लेकर सभी लोगों को बाबा जी के तीन प्रमुख बातों को गौर करने के लिए जोर दिया।उन्होंने कहा कि बाबा जी ने कहा था कि सिक्षित बानो संगठित रहो तथा संघर्ष करो
यह एक ऐसा मंत्र है जिससे किसी भी अजेय को जीता जा सकता है
संवाद मधुर श्याम पोटर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






