आज दिनांक 06.03.2021 को पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना सोनौली पुलिस द्वारा थाना स्थानिय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-19/21, धारा-143,148,323,504,506,384,387,427 भा0द0वि0 में 5000/-रु का वांछित/इनामिया अभियुक्त गोविन्द गुप्ता पुत्र जनार्धन गुप्ता थाना सोनौली जनपद महराजगंज को मुखबीर खास की सूचना पर समय करीब 11.30 बजे कुनसेरवा तिराहा से पुलिस हिरासत में लिया गया।अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया तथा अग्रीम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
*नाम-पता अभियुक्त*-
1- गोविन्द गुप्ता पुत्र जनार्धन गुप्ता नि0 कुनसेरवा वार्ड नम्बर 06 थाना सोनौली जनपद महराजगंज ।
*पुलिस टीम-*
1. उ०नि० राजेश कुमार मिश्र थाना सोनौली जनपद महराजगंज
2. का० अरविंद थाना सोनौली जनपद महराजगंज
3. का0 दीपक कुमार थाना सोनौली जनपद महराजगंज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






