महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट
अभियुक्त अमृत घिमिरे पुत्र भक्तिराम घिमिरे सा0 फरसाटीकर वार्ड नं0 3 थाना वनघुसरी जिला रुपनदेही राष्ट्र नेपाल के कब्जे से 27 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-50/21 धारा-8/22/23 एनड़ीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।