Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 4:35:43 PM

वीडियो देखें

महराजगंज। चोरी की मोटर साइकिल व 20 हजार रुपए एक कट्टा जिन्दा कारतूस के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

महराजगंज। चोरी की मोटर साइकिल व 20 हजार रुपए एक कट्टा जिन्दा कारतूस के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. सुरज चौधरी पुत्र गोरख चौधरी
2. दीपू उर्फ D.K. पुत्र अरविन्द उर्फ सिब्बन
3. दीपक पासवान पुत्र नन्हे पासवन नि0गण सबया थाना कोठीभार जनपद महराजगंज

*संक्षिप्त विवरण-* पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद महराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे वाहन चोरो व लूटेरों की धर पकड़ के अभियान व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर जनपद महराजगंज के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक सिन्दुरिया जयशंकर मिश्रा मय हमराहीयान रात्री गस्त वान्छित वारण्टी की तलाश क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली की तीन व्यक्ति देउरवा पोखरा के बगल में स्थित सामुदायिक शौचालय के पश्चिम गड्ढे में तीन मोटरसाइकिल के साथ 3 संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं जो चोरी की गाड़ियों को बेचने की बात कर रहे हैं । इस सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी चिउटहा को उपरोक्त सूचना से अवगत कराते हुए मय हमराहीयो व मुखबिर को साथ लेकर देउरवा चौराहे पर पहुंचे जहां पर मुखबिर ने तीनों संदिग्ध व्यक्तियों जो मय वाहनों के साथ देउरवा चौराहे के पश्चिमी शौचालय के पास गड्ढे में मौजूद थे ।उनकी ओर इशारा करके वहां से हट बढ़ गया । थानाध्यक्ष व हमराहीयो द्वारा धेरधार कर मौके से तीनों अभियुक्तों को पकड़ लिया तथा नाम पता व मौजूद वाहनो के बारे मे पुछा गया तो अभियुक्तो ने अपना नाम
1. सुरज चौधरी पुत्र गोरख चौधरी
2. दीपू उर्फ D.K. पुत्र अरविन्द उर्फ सिब्बन
3. दीपक पासवान पुत्र नन्हे पासवन नि0गण सबया थाना कोठीभार जनपद महराजगंज
उपरोक्त बताया मौके से बरामद 03 मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर बताया की तीनों मो0सा0 चोरी की है । अभियुक्तगण की जामा तलाशी लेने पर
अभियुक्त सूरज के पेंट के पीछे की जेब से कुल 15000 रुपए तथा पैंट की कमर में खुशी 315 बोर का एक तमंचा व जेब में दो अदद 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ सूरज के जामा तलाशी के दौरान पैर में लगी चोट के बारे में पूछने पर उसने बताया कि 12.3.2021 को चिउटहा चौकी प्रभारी के साथ मार पीट की घटना में शामिल था और भागते समय गिरने से चोट लग गई। अभियुक्त दीपू उर्फ डीके की जामा तलाशी लेने पर एक नाजायज चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त दीपू (डी के) द्वारा यह भी बताया गया कि उसका एक साथी *शिवम उर्फ गोलू पांडे पुत्र विजय पांडे निवासी सबया थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज द्वारा बड़हरा मीर के पास एक हीरो हौंडा प्रो मोटरसाइकिल तथा ₹5000, जो अगस्त 2020 में रात 10:00 बजे छीन कर भाग गए थे। और 15 दिन पहले मैंने और शिवम ने चीनी हुई उस गाड़ी को नेपाल में ले जाकर ₹16000 में बेच दिए आपस में बांटकर मौज मस्ती में खर्च कर दिए। तीसरे अभियुक्त दिपक पासवान से बरामद एचएफ डीलक्स के बारे में कागजात मागा गया तो, दिखाने मे अक्षम रहा और अभियुक्त दिपक पासवान ने बताया की अभियुक्त सूरज व दीपू (डीके) के साथ मिलकर कई मोटरसाइकिलो को वह नेपाल में बेच चुका है और उसे इस मोटरसाइकिल के बारे मे यह याद नहीं कि इसको कहां से चुराया है। तथा जामा तलाशी लेने पर एक नाजायज चाकू भी बरामद किया गया
तीनों अभियुक्तगणों ने यह बताया कि आज हम तीनों नेपाल में इन मोटरसाइकिलो को बेचने जा रहे थे कि आप द्वारा पकड़ लिया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/21 धारा 379,413,414,420,417,489 भादवि0
अभियुक्त सूरज चौधरी पुत्र गोरख उम्र 25 नि0 सबया थाना कोठीभार के ऊपर मु0अ0सं0 20/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट*
अभियुक्त दीपू उर्फ डीके पुत्र अरविन्द उर्फ सिब्बन नि0 सबया थाना कोठीभार के ऊपर मु0अ0सं0 21/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
अभियुक्त दिपक पासवान पुत्र नन्हे पासवान नि0 सबया थाना कोठीभार मु0अ0सं0 22/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

बरामदगी का विवरण –
कुल तीन अदद मोटर साइकिल …..
1. पल्सर UP 53 CW 3879 चे0नं0 MD2A110 स्पष्ट तथा शेष नं0 खुरचा हुआ ।
2. होण्डा साइन UP 53 AP 0720 चे0नं0 ME4JC366AA8366557
3. HF डिलक्स बिना नं0 प्लेट चे0नं0 MBLHA11ATGF03594
4. एक अदद कट्टा 315 बोर , 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,
5. दो अदद चाकू
अन्य आपराधिक विवरण-
1- थाना कोतवाली के मु0अ0सं0 404/20 धारा 392 IPC मे लूट का 5000/-
*2-* थाना निचलौल के मु0अ0सं0 82/21 धारा 379 IPC मे चोरी का 5000/-
*3-* थाना निचलौल के मु0अ0सं0 74/21 धारा 380 IPC मे चोरी का 10000/-
उपरोक्त अभियुक्त मु0अ0सं0 15/21 धारा 147,148,352,452,333,353,307,504,506 IPC व 7 CLA Act के वांछित अभियुक्त है ।
टीम सरगना सूरज चौधरी के विरुद्ध थाना कोठीभार , निचलौल , महराजगंज तथा थाना खड्डा जिला कुशीनगर मे लूट , छिनैती , चोरी आदि के कई मुकदमे पंजीकृत है ।

वांछित अभियुक्त-
शिवम उर्फ गोलू पांडे पुत्र विजय पांडे निवासी सबया थाना कोठीभार जनपद महराजगंज

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का नाम –
1- उ0नि0 जयशंकर मिश्रा थानाध्यक्ष सिन्दुरिया महराजगंज
2- उ0नि0 दिनेश कुमार जनपद महराजगंज
3- हे0का0 चन्द्रभूषण तिवारी जनपद महराजगंज
4- हे0का0 मनोज पाल जनपद महराजगंज
5- हे0का0 श्याम किशोर जनपद महराजगंज
6- का0 कमलेश पाल जनपद महराजगंज
7- का0 कविन्द्र जनपद महराजगंज
8- का0 अजीत यादव जनपद महराजगंज

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *