फ़िल्म अभिनेता हेमन्त सिंघल को मिलेगा अग्रसेन रत्न पुरुरस्कार
इंडियन फ़िल्म एंड टी.वी.आर्टिस्ट एशोसिएशन तथा शंकर फिल्म्स के सयुंक्त तत्वावधान में आगामी होने बाले ऑनलाइन ” महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के ऑर्गनाइजर ,डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि हमारे गुरु भाई एवं मित्र श्री हेमन्त सिंघल को सूर्यवंशी महाराजा अग्रसेन जंयती के पावन पर्व पर अग्रसेन रत्न से सम्मानित किया जायेगा ।श्री हेमन्त सिंघल के पिताश्री नार्थ इंडिया एशोसिएशन तथा अपर इण्डिया फ़िल्म आर्टिस्ट्स एशोसिएशन के अध्यक्ष थे। मेरे पिताजी ,वी शांताराम, के असिस्टेन्ट डायरेक्टर थे उन्होंने कई फिल्में उनके साथ की, उन्होंने अपना प्रोडक्शन खोला ।कल्चरल फ़िल्म डिवीजन के नाम से उनकी पहली फिल्म थी , महामिलन ,, जिसके वे प्रोड्यूसर ,डायरेक्टर ,राइटर सब कुछ मेरे पिताजी थे ये फ़िल्म 1982 मैं रिलीज हुई इसमें मैंने बालकलाकार के रूप मैं अभिनय किया उनकी दूसरी फिल्म ,, नो देविया , जिसमें मैंने ,, भगवान दादा ,टुनटुन ,वी. एम्.ब्यास और भारत भूषण जी की पत्नी , रत्ना भूषण , आदि के साथ काम किया मैंने कई फिल्में की हैं जिसमें मैने बालकलाकार के रूप मैं अभिनय किया ,, बड़े ठाकुर , प्यार कभी बिकता नही , मैं काम किया हैं।, लेकिन मेरे पिताजी ने कभी भी ये नही किया कि मिलने वालों से कह कर मुझे किसी फिल्म मैं काम दिलवाया उनका कहना था कि मैं किसी से भी ये नही कह सकता हूँ मेरे बेटो को फ़िल्म मैं break दे उनका कहना था कि जो जीवन मैं करो , अपने खुद के बलबूते पर करो , बस फिर क्या तभी से मन मैं ठान लिया कि आज के बाद जो करेगे अपने बल बुते पर ही करेंगे , लेकिन नसीब तो दस कदम आगे चलता हैं कुछ सालों के फिल्मो मैं मैने stop लगया अपनी पढ़ाई पूरी की।फिर क्या था हमारी शादी हो गयी फिर हम अपनी जिम्मेदारियों मैं ऐसे फास गये और पारिवारिक जीवन ,व्यस्त हो गये और ,फिर जब बच्चों पता चला कि पापा ने कई फिल्मों में काम किया फिर सभी बोले आप फिर से अपना भाग्य फिल्मो मैं आजमाए फिर क्या था , November 2016 मुझे एक cordinator कहा सर् Delhi मैं 2,o, मैं एक छोटा सा रोल मिला , फिर उसके फ़िल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ,भूमि Sanjay Dutt , satellite Shankar , dream girl आयुष्मान खुराना के साथ काम किया।लेकिन कोरोना के चलते मेरे पास तीन फिल्में थी लेकिन सभी मूवी पोस्टपोंड हो गयी , अब मेरी दो फिल्मे आने वाली हैं।1 mandali एंड भोजपुरी फ़िल्म-आये हम बाराती बारात लेकर , Jubilee star Dinesh Lal Yadav Nirahua के साथ लीड रोल मैं और भी अभी बहुत कुछ हैं देखते आगे और क्या मर्जी हैं ,, जय श्री गणेश , जय माँ सरस्वती माता और इनका आशिर्वाद मिला तो अच्छा ही होगा ,और आप सभी का प्यार और आशिर्वाद ऐसे ही बनाये रखें , जीवन इसी का नाम है , दुनिया हम आये है जीवन दूसरा नाम ही ,संघर्ष है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






