वेब सीरीज और टीवी कमर्शियल्स के बाद अब सीरीयल्स में भी नज़र आएंगे टैलेंटेड एक्टर आयुष शर्मा
Kuldeep kumar chaurasiya PRO
मॉडलिंग से कैरियर की शुरुवात करने वाले दिल्ली के युवा एक्टर आयुष शर्मा जल्द ही टीवी सेरिअल्स में भी अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरते नज़र आएंगे । दिल्ली में पले बढ़े 27 साल के इस युवा अभिनेता ने एक साल से भी कम समय में न सिर्फ खुद को बतौर कामयाब मॉडल स्थापित किया बल्कि एक्टिंग की दुनिया में भी शोहरत हासिल की । आयुष शर्मा ने सिर्फ एक साल पहले सपनों की नगरी मुंबई में कुछ कर दिखाने की हरसत के साथ एंट्री की थी । दिन रात मेहनत और टैलेंट के सहारे उन्होंने पहले कई नामचीन प्रोडक्टस को प्रोमोट किया, उसके बाद एक्टर के तौर पर कुछ टीवी कमर्शियल्स को भी लीड किया। आयुष शर्मा बताते हैं कि युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय उल्लू और कुक्कू जैसे प्लेटफार्म के लिए लिए कई वेब सीरीज भी कर चुके हैं। कुछ की शूटिंग पूरी हो चुकी है जबकि कुछ को आने वाले दिनों में शूट किया जाएगा। आयुष शर्मा ने हाल ही में इमेज बाजार के लिए भी एक खास शूट दिल्ली में करवाया है । फिलहाल आयुष इन दिनों मुंबई में हैं और अपने नए प्रोजेस्क्ट्स को लेकर तैयारी कर रहे हैं । जिनमे से सबसे पहले ‘एंड टीवी’ के मशहूर डेली शो ‘ मौका ए वारदात ‘ में आयुष शर्मा दिखाई देंगे । इसके अलावा जल्द कुछ और प्रोड्क्शसन हाउसेस भी आयुष की बात चल रही है । एक्टर का मानना है कि लॉक डाउन के बाद मनोरंजन की दुनिया की अहमियत लोगों को पूरी तरह से समझ मे आ चुकी है। आने वाले समय में टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री में नए और टैलेंटेड कलाकारों की डिमांड बढ़ेगी । फिलहाल दिल्ली के शर्मा जी का लड़का सितारों के शहर में चमक रहा है ये बात आयुष के परिवार और दोस्तों के लिए गर्व की बात है । खुद आयुष कहते है कि ‘ मेहनत के अलावा कामयाबी का कोई और शार्ट कट नहीं है , हो सकता है थोड़ा वक्त लगे लेकिन सफलता मिलेगी ज़रूर ‘।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






