पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रमं में आज दिनांक 28/03/2021 को उ0नि0 विजय कुमार द्विवेदी मय हमराही कर्म0गण के साथ क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की मु0अ0सं0 80/21 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण बनकटी रोड के पास से कही जाने की फिराक मे है। इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 विजय कुमार द्विवेदी मय हमराही कर्म0गण के मौके पर पहुच कर एक बारगी दबिश देकर स्कूटी सं0 UP 56 S4133 व अभियुक्तगण 1. अमन पाण्डेय पुत्र हेमन्त पाण्डेय उम्र 20 वर्ष सा0 बेला थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज 2. अमन अग्रहरि पुत्र दीनानाथ अग्रहरि उम्र 20 वर्ष सा0 छितही बुर्जुग थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज को कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत मे लिया गया व विधिक कार्यवाही की गयी ।
*बरामदगी का विवरण*
1- एक अदद स्कूटी सं0 UP 56 S 4133 (होण्डा एक्टिवा 3G)
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 – विजय कुमार द्विवेदी चौकी ईचार्ज थाना फरेन्दा
2-हे0का0 साहब यादव थाना फरेन्दा
3-का0 संतोष कुमार द्वितीय थाना फरेन्दा
4-का0 राजन कुमार यादव थाना फरेन्दा
?????????
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






