हिंदी फ़िल्म – एक खूबसूरत पकड़ , में काम करेगी मंदाकिनी कुशवाहा
शंकर फ़िल्म के बैनर तले बनने बाली हिंदी फीचर फ़िल्म” एक खूबसूरत पकड़ , में बुंदेलखंड की सुपर एक्ट्रेस मंदाकिनी बतौर एक्ट्रेस के रूप में नगर आएगी । शंकर फ़िल्म , मुम्बई के निर्माता, निर्देशक , राईटर, एक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि तीन दसक पूर्व डाकू निर्भय सिंह का आतंक उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश ,राजस्थान अन्य प्रान्तों में रहा हैं।और उसने जनपद जालौन , जनपद औरैया के अलावा अन्य जनपदों में कई पकड़े की हैं। और कई बारदाते की हैं। एक समय पूर्व निर्भय सिंह चम्बल का खूंखार डाकू था। उसने बिधूना की जबरन नीलम गुप्ता की पकड़ करके शादी रचाई थी।और उसने चंबल में एक डाकू नीलम गुप्ता के नाम से प्रचार किया था एक महिला डाकू का बीहड़ में पर्दापण हो चूका था। बीहड़ की दस्यु सुंदरी में नीलम गुप्ता का नाम लिख चूका था ।निर्भय के आतंक से त्रस्त डाकू नीलम गुप्ता ने डाकू निर्भय सिंह के दत्तक पुत्र के साथ मिलकर श्याम जाटव के सहयोग से निर्भय को धोखा देकर गिरोह से भाग खड़े हुए थी। और डाकू नीलम गुप्ता, श्याम जाटव ने इटावा जेल में आत्मसमर्पण किया था । इस कहानी का फ़िल्माकन् करने के लिए शंकर फ़िल्म के फ़िल्म मेकर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बीड़ा उठाया हैं। अभी फ़िल्म में कास्टिंग चल रही हैं। इस फ़िल्म में कई कलाकारों के साथ मंदाकिनी कुशवाहा भी काम करेगी। और फ़िल्म में अपने अभिनय एवं हुस्न का जादू निखरेगी ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






