जनपद महाराजगंज विकासखंड बृजमनगंज आज दिनांक 30 मार्च 2021 दिन मंगलवार को बृजमनगंज ब्लॉक से ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सदस्य ग्राम पंचायतों की पर्ची नामांकन हेतु बांटे गए जिसमें कुल ग्राम प्रधानों 41 परचे, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19, सदस्य ग्राम पंचायत के 15 पर्चे, खरीदे गए जिसमें आपको बता दें ग्राम प्रधानों की अनारक्षित और क्षेत्र पंचायत सदस्य का शुल्क 300 आरक्षित प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की का शुल्क 150 सदस्य ग्राम पंचायत अनारक्षित 150 आरक्षित 75 जिसमें ग्राम प्रधानों के आरक्षित सीट पर पुरुषों के 21 पर्चे व
महिलाओं की 14 पर्चे की बिक्री हुई अनारक्षित प्रधान पद के उम्मीदवार के पुरुषों के 6 परचे बिक्री हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्य के आरक्षित सीट पर 14 पर्चे तथा अनारक्षित सीट पर पांच पर्चे की बिक्री। जिसमें आरक्षित में महिला और पुरुष दोनों के पांच पर्चे खरीदे गए इसी क्रम में सदस्य ग्राम पंचायतों में आरक्षित सीटों पर 11 पर्चे अनारक्षित सीटों के 4 पर्ची की बिक्री हुई जिसमें टोटल ग्राम प्रधानों के साथ हजार पचास रुपये की बिक्री, क्षेत्र पंचायत सदस्य के अट्ठाइस सौ पचास और सदस्य के चौदह सौ पचास की बिक्री हुई। पचहत्तर पर्चे की बिक्री में ग्यारह हज़ार तीन सौ पचास रुपये राजस्व को प्राप्त हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






