अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 31.03.2021 को थाना निचलौल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-141/21, धारा- 377 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त गंगा यादव पुत्र शंकर यादव नि0 अमड़ी टोला पतौना थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष को मुखबीर खास की सूचना पर शितलापुर खेसरहा कच्ची मार्ग से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
*अभियुक्त का नाम पता*
1. गंगा यादव पुत्र शंकर यादव नि0 अमड़ी टोला पतौना थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष ।
पुलिस टीम
1. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
2. का0 भीमल यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
3. का0 शुभम सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
4. का0 धर्मराज यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
5. का0 सुरेन्द्र यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






