बहराइच 17 मई। जनपद के तहसील पयागपुर के ग्राम पिपरा पदारथ, बड़कागांव हसुवापारा, शिव शंकरपुरवा, रजुआपुर, सत्संगनगर, सहसरावां, ककरहा शिवदहा, महंगीपुर इमलियागंज, रेवली सरसा, बेल्खरा खुटेहना, व ग्राम लखाही, तहसील महसी के ग्राम मकरन्दपुर, बांसगढ़ी बसवन बेली, जैतापुर, तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम पाण्डेयपुरवा बम्भौरा, बिषैन्धा, कड़सर बिटौरा, बेल्हारी, बहेलिया, वजीरगंज, तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम धरसवा, राजेन्द्र नगर, हुसैनपुर, तहसील नानपारा के ग्राम बन्धनसिंह पुरवा, बाजपुरवा, गोटूट्टी, मिर्जापुर, होलिया, भगहर, ताजपुर में 01-01 व्यक्ति तथा तहसील पयागपुर के ग्राम हटवागोपाल व तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम उदवापुर, खसहा मोहम्मदपुर, चैखड़िया, गुलालपुरवा, जयसिंहपुर, तथा तहसील मिहींपुरवा के ग्राम दूधामारी में 01 से अधिक व्यक्तियों के पीड़ित/संक्रमित पाये जाने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से सम्बन्धित क्षेत्रों तथा उसके आस-पास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार 14 मई 2021 को रात्रि 08ः00 बजे से अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सील किये जाने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास तथा वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
इसी प्रकार जनपद के तहसील कैसरगंज के ग्राम जालिमपुरवा, तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम हरदाही, विलखा, ग्राम गांगूदेवर, हरैय्या, ग्राम सुहाईपुरवा नेठिया, ग्राम जोगनी, तहसील मिहींपुरवा के ग्राम बर्दिया, हरखापुर, तहसील नानपारा के ग्राम मिर्जाफाटा में 01-01 व्यक्ति के संक्रमित पाये जाने तथा तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम भौली, मनिकापुर, बगिया, मोहल्ला अन्भापुर, तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम रामनगर, तहसील मिहींपुरवा के ग्राम सालिकपुरवा में 01 से अधिक व्यक्तियों के पीड़ित/संक्रमित पाये जाने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से सम्बन्धित क्षेत्रों तथा उसके आस-पास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार 13 मई 2021 को रात्रि 08ः00 बजे से अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सील किये जाने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास तथा वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
उक्त अवधि में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सम्बन्धित ग्राम/मोहल्लों में रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने-अपने घरों (इन्डोर) में ही रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन उपरोक्त अधिसूचना के प्रस्तर-15 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुसार भा.द.सं. की धारा-188 के अधीन दण्डनीय अपराध माना जायेगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी कन्सालीडेटेड गाईड लाइन्स के क्रम में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कन्टेनमेन्ट ज़ोन के लिए नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी तथा नोडल पुलिस अधिकारी व सहायक नोडल पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। कोविड-19 के संक्रमण का एकल प्रकरण होने के फलस्वरूप 25 मीटर रेडियस तथा उससे अधिक संक्रमण के प्रकरण पाये जाने पर कन्टेनमेन्ट ज़ोन का दायरा 50 मीटर रेडियस का होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






