Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 9:44:27 PM

वीडियो देखें

महराजगंज। आरोपी ही निकला फर्जी लूटकांड का मास्टर मांईड गिरफ्तार

महराजगंज। आरोपी ही निकला फर्जी लूटकांड का मास्टर मांईड गिरफ्तार
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र पुरंदरपुर के अंतर्गत रानीपुर सुरपार के लिंक मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत बड़हरा कन्हई के पास कब्रिस्तान के सामने आभूषण व्यवसायी से लूट की घटना का पुलिस ने किया अनावरण।आभूषण व्यवसायी ने ही खुद फर्जी लूट का मास्टमाइंड प्लान तैयार किया था । आभूषण व्यवसायी ने खुद कबूला अपना जुर्म ।पुरंदरपुर पुलिस ने जब ग्राम पंचायत पोखरभिंडा टोला छोटी इटाहीया आभूषण व्यवसायी सूर्यनारायन वर्मा उर्फ लारी के घर पहुँची तो अभियुक्त की पत्नी श्रीमती रीनू वर्मा उर्फ रेनू वर्मा मौजूद मिली उससे उसके पति के बारे पूछा गया। तो बताई कि गाँव मे कही गए है।
अभियुक्त की पत्नी से उसके पति के साथ हुए। जेवरात व नगदी की लूट के बारे में चतुराई से पुछताछ किया तो पत्नी रेनू वर्मा ने कहा जिन जेवरातों व नगदी रुपयों की बढ़ा चढ़ा कर लूट के संबंध में मेरे पति सूर्यनारायन वर्मा ने जो पुरंदरपुर थाने में तहरीर दिए है। वह गलत है। यह जेवरात व रुपये मेरे कब्जे में घर पर मौजूद है। क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को जेवरात बरामद किया। जिसमे 39 जोड़ा पायल वजन 1791.56 ग्राम, 2 जोड़ा हाथ पलानी वजन 98.60 ग्राम, हाफ करधन 1पीस वजन 121 ग्राम, 2 अदद गुल्ली व बतासा वजन 14.51 ग्राम, बच्चों का कँगन (गुजहा) 2 जोड़ी वजन 17.54 ग्राम, अँगूठी नगदार 7 अदद 20.97 ग्राम, घुघुरू आदि 23 ग्राम, बिछुआ नगदार 156 अदद (78 जोड़ा) वजन 332.70 ग्राम, व पांच पांच सौ के 40 नोट एवं सौ सौ के 100 नोट कुल नगदी तीस हजार रुपए बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्ररदीप कुमार गुप्ता बताया कि आभूषण व्यवसायी सूर्यनारायन वर्मा उर्फ लारी पुत्र स्वर्गीय राजकुमार वर्मा अपने घर पर नये व पुराने जेवरात रखे थे। पुरंदरपुर पुलिस ने जेवरात को कब्जे में लेकर आभूषण व्यवसायी अभियुक्त सूर्यनारायन वर्मा उर्फ लारी वर्मा पुत्र स्व: राजकुमार वर्मा पर लूट की झूठी सूचना देने व मनगढंत कहानी बनाने पर मु०अ०सं० 106/21 धारा 392, बढ़ोतरी 420, 193, 195, 182, भादवि व 7 सीएलए एक्ट अभियुक्त पर पंजिकृत किया गया। साथ अभियुक्त सूर्यनारायन वर्मा उर्फ लारी को सुबह करीब 10 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विविध कार्यवाही करते हुए। न्यायालय भेजा गया।
इस दौरान पुरंदरपुर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह, प्रभारी स्वाट टीम शशांक शेखर राय, उपनिरीक्षक विरेन्द्र बहादुर राय, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल संजय सिंह स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल विद्या सागर यादव स्वाट टीम, कांस्टेबल विनीत कुमार स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल रामनजर यादव, कांस्टेबल विजय बहादुर यादव, कांस्टेबल अभिषेक यादव, कांस्टेबल अमीर सिंह, महिला कांस्टेबल पल्लवी सिंह, उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *