अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने व जनपद मे मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना निचलौल पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान जरिये मुखबीर खास प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त- अब्बास अली उर्फ आर्यन (उम्र 21 वर्ष) पुत्र सुल्तान नि0 ललितपुर थाना पिपरा, जिला नवल परासी, राष्ट्र नेपाल को पिलर संख्या 499/4 बहद ग्राम कनमिसवां थाना निचलौल से 1.900 किलोग्राम गांजा व 01 अदद 315 बोर कट्टा मय जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध मे थाना निचलौल पर मु0अ0सं0-241/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 242/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*विवरण अभियुक्त-* – अब्बास अली उर्फ आर्यन (उम्र 21 वर्ष) पुत्र सुल्तान नि0 ललितपुर थाना पिपरा, जिला नवल परासी, राष्ट्र नेपाल
*बरामदगी-*
1.900 किलोग्राम गांजा व 01 अदद 315 बोर कट्टा मय जिन्दा कारतूस
*पुलिस टीम-*
*1*- उ0नि0 मदन मोहन मिश्रा थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
*2*- हे0का0 बाबूलाल गुप्ता थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
*3*- का0 बृजेश यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
*4*- निरीक्षक सतीश लाल एसएसबी
*5*- का0 रामबाबू एसएसबी
*6*- का0 उमेश कुमार एसएसबी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






