Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, July 6, 2025 10:35:58 PM

वीडियो देखें

सदर विधायक ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

सदर विधायक ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए गांव गांव जाएगी 13 विभागों की टीम

बहराइच 01 जुलाई। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा जिला अधिकारी डाॅ. दिनेश चंद्र के साथ जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अभियान के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निर्धारित गतिविधियों को कार्ययोजना के अनुसार बेहतर ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के लिए 13 विभागों की भूमिका निर्धारित की गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के मरीजों की निगरानी, संचारी रोग से बचाव संबंधी प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियां, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की खोज एवं उपचार की व्यवस्था, आईसीडीएस विभाग द्वारा कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषाहार का वितरण किया जायेगा। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर साफ सफाई, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड व संचारी रोगों के विषय में जागरूकता लाकर, नालियों की नियमित सफाई, फागिंग आदि कार्य कराया जायेगा।
इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा दिमागी बुखार के कारण क्या है, बुखार होने पर क्या करें क्या ना करें के विषय में अभिभावकों को जागरूक किया जायेगा। पुस्तक वितरण के समय अभिभावकों का संवेदीकरण किया जाना एवं छात्रों की ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी। नगर विकास विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था शहरी क्षेत्र में फागिंग करवाना, उथले हैंडपंपों का प्रयोग रोकने के लिए लाल रंग से चिन्हित किये जाने का कार्य किया जाएगा। जबकि कृषि विभाग द्वारा खेतों में एकत्र पानी में मच्छर के प्रजनन रोकने के लिए तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों पर किसानों को तकनीकी सलाह देना, मच्छर रोधी पौधों का उगाया जाना, पशुपालन विभाग द्वारा सुकर पशुपालकों को अन्य व्यवसाय जैसे पोल्ट्री उद्योग को अपनाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जाना, सुकर बाड़े मनुष्य आबादी से दूर स्थापित करवाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा एईएस, जेई रोग के उपरांत दिव्यांग हुए बच्चों का चिन्हांकन तथा विकलांग बच्चों हेतु आवश्यक सहायक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। 12 जुलाई से 25 जुलाई तक संचालित दस्तक अभियान के तहत घर-घर निगरानी समिति के सदस्य जाएंगे तथा मच्छर जनित संक्रामक रोगों की जानकारी लेंगे यह टीम डेंगू, मलेरिया, इंसेफलाइटिस, चिकनगुनिया, कोरोना मरीजों की पहचान करेगी, बुखार के मरीजों का एंटीजन टेस्ट होगा जो लोग बीमार है उन्हें मेडिकल किट फिर दी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, अपर सीएमओ डॉ जयंत कुमार, डॉ अजीत चंद्रा डॉ राजेश मोहन डॉक्टर विजय वर्मा डॉक्टर अनिल कुमार जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह डीपीएम सरजू खान डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, जिला मलेरिया अधिकारी अंकित कुमार, सतीश कुमार पाथ, संस्था के जिला समन्वयक अखिलेश श्रीवास्तव, यूनिसेफ के जिला समन्वयक संदीप सक्सेना तथा अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *