पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के कुशल नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17.07.2021 को थाना पुरन्दरपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 03/21 धारा- गैगेस्टर 3(1) एक्ट, से संबन्धित अभियुक्तगण इमरान पुत्र स्वर्गीय रोज मोहम्मद शमशुल हक पुत्र हबीबुल्लाह निवासी नंदना टोला मंगलपुर थाना घुघली जनपद महाराजगंज को घुघली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तारी विवरण-उप निरीक्षक रामशंकर चौधरी मय हमराहीयान थाना क्षेत्र में वांछित वारंटी क्षेत्र देखभाल में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की थाना पुरन्दरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-03/21 धारा-3(1) गैगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण बेलटीकर चौराहे पर मौजूद है,और कहीं भागने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास को साथ लेकर मय हमराहीयान उपनिरीक्षक रामशंकर चौधरी बेलटीकर चौराहे पर पहुंचे जहां पर मुखबिर ने अभियुक्त की तरफ इशारा करके बताया कि वह लड़के जिनकी तलाश पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा किया जा रहा है। और बता कर वहां से चला गया। उक्त व्यक्तियो के पास अचानक पहुंच कर घेरघार के पकड़ लिया गया तथा उनका नाम पता पूछने पर अभियुक्तो द्वारा अपना नाम-.इमरान पुत्र स्वर्गीय रोज मोहम्मद शमशुल हक पुत्र हबीबुल्लाह निवासी नंदना टोला मंगलपुर थाना घुघली जनपद महाराजगंजबताया। उपरोक्त बात पर विश्वास कर अभियुक्तगणो को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 11:35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0-03/21, धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज।मु0अ0सं0-01/21, धारा- 370,371,374,342,504,506,323 भादवि थाना ए0एच0टी0यू0 जनपद महराजगंज।गिरफ्तारी पुलिस टीम-उप निरीक्षक रानशंकर चौधरी थाना घुघलीहे0का0 सत्यनरायण सिंह
का0 रोहित यादव का0 श्यामजी यादव
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






