निघासन-खीरी: जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन में आईरिस फिल्म क्रिएशन व धर्मेन्द्रा सीने आर्ट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म (बलमुआ नदिया पार के) की शूटिंग आज दिनांक 29 तारीख दिन बृहस्पतिवार को लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन की खूबसूरत वादियों में शूटिंग की जा रही हैं। भोजपुरी फिल्म बलमुआ नदिया पार के जिसके निर्माता- धर्मेद्र तिवारी व नौशाद अली राहत जी है। निर्देशक संदीप मिश्रा नेताजी, और इस फिल्म के मुख्य कलाकार भोजपुरी अभिनेता अयाज खान व दबंग स्टार अभिनेता संग्राम सिंह पटेल व अभिनेत्री काजल पांडे, मुख्य अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर, एवं अनूप अरोड़ा, आर के गोस्वामी,भोजपुरी अभिनेता मनोज अर्पण,अभय राज, प्ले बैक सिंगर आईशा (मोनी) प्रतिभा साहू, प्लेबैकसिंगर आयसा मोनी, सुमिता रॉय, जैसे सुपरस्टार आज से निघासन क्षेत्र की खूबसूरत वादियों में स्टार्ट किया। जिससे हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि निघासन क्षेत्र के सभी लोग इश्क फिल्म के सभी कलाकारों को अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। इस फ़िल्म के राइटर नौशाद खान,व राजा ठाकुर, कार्यकारी निर्माता हासिम खान, डी. ओ.पी.अमिताभ चंद्रा आदि है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






