श्रीगंगानगर: आम आदमी पार्टी अनूपगढ़ विधानसभा की बैठक आज रविवार को ब्राम्हण धर्मशाला में रोड़ वेज़ बस स्टैंड के पिछे अनूपगढ़ में जिला अध्यक्ष शंकर मेघवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, मीटिंग को जिला अध्यक्ष शंकर मेघवाल सहित किसान विंग के नेता देवेन्द्र सिंह ओल्ख, यूवा मोर्चा के सचिव भाई नक्षत्र सिंह बाट, विधानसभा प्रभारी जसपाल सिंह बराड़,विधानसभा अध्यक्ष अश्कर अलि, संगठन मंत्री विष्णु जी बिश्नोई, महिला मोर्चा की अध्यक्ष एड्वोकेट विमला तेनगरिया, मीडिया प्रभारी संदीप सिंह शेरदिल, तहसील सचिव बेयन्त सिंह संधु, सरदार दर्शन सिंह कंबोज ने भी सम्बोधित किया ! मीटिंग में उपस्थित सैंकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी ! जिला अध्यक्ष शंकर मेघवाल ने सभी साथियों को आम आदमी पार्टी की टॉपी पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया! मीटिंग में जिला अध्यक्ष शंकर मेघवाल, विधानसभा प्रभारी जसपाल सिंह बराड़, संगठन मंत्री विष्णु जी बिश्नोई, किसान नेता देवेन्द्र सिंह, यूवा मोर्चा के सचिव भाई नक्षत्र सिंह बाट, विधानसभा अध्यक्ष अश्कर अलि, तहसील सचिव बेयन्त सिंह संधु, श्री ईमरान खान, मोहम्मद अली, शकुर अलि, रजाक अलि, असलम खान, असलम खान जी, भंवर शर्मा, छगन लाल, बबलू, अरबाज खान, विकी हुडा, डॉक्टर डिप्टी सिंह, नरेश कुमार तेनगरिया, सरदार दर्शन सिंह कंबोज, लालचन्द सहारण, प्रीतम विश्नोई, जसकरण सिंह, ओम प्रकाश, सलीम खान, महेंद्र शिवरान, सतविंदर सिंह, करनी सिंह, मालाराम, लखविंदर सिंह, इंद्राज, फूसा राम, सुखदेव जाखड़, राकेश सारसर, संदीप नायक, कमल देवरथ, अनिल कुमार, मनोज जागरवाल, राहुल, वीर सिंह, संतवीर सिंह, सुखदेव सिंह, रवि, महावीर सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता मीटिंग में उपस्थित रहे!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






