बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मोहम्मद उसामा की रिपोर्ट
बहराइच : जनपद में चोरों के हौसले बुलंद है अलमारी की दुकान में बोला धाबा थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के अलमारी की दुकान में हुई लाखों की चोरी थाने के सामने बशीर अलमारी की दूकान में हुईं चोरी मोहल्ला हमज़ा पुरा निकट थाना दरगाह के सामने बशीर अलमारी की है दुकान बीते शनिवार व रविवार
LOCKDOWN के कारण बन्द थी दुकान सोमवार को जब दुकान मालिक ने खोला दुकान तो उड़ गए होश ऊपर की फॉरसेलिंग दिखी टूटी, और गल्ले में रख्खी हुई लाखों की आमदनी हुई गायब इस की तहरीर सलीम अहमद पुत्र नसीर अहमद ने थाना दरगाह को दी है अब देखना है कि थाना प्रभारी इस चोरी पर कितनी जल्द कार्यवाही करते हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






