गुमशुदा महिला के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध करायें
बहराइच 03 अगस्त। थाना हुजूरपुर के उप निरीक्षक अनूपमणि त्रिपाठी ने बताया कि 09 जुलाई 2021 को आगन्तुक श्री छोटकऊ पुत्र हंसराम निवासी लखनीदासपुर मौजा झल्ला थाना हुजूरपुर द्वारा सूचना दिया गया कि उसकी पत्नी सुनीता देवी 25 जून 2021 को घर से 02 थान जेवर व 20 हजार रूपये लेकर तथा अपने दो बच्चों को घर पर ही छोड़कर कहीं चली गयी है। सुनीता देवी की हाईट 05 फुट, गले में जंजीर पहने हुए, प्रार्थी का नाम हाथ में, साड़ी आसमानी रंग की पहने हुए है। हुलिया रंग सांवला है यदि किसी को इनके सम्बन्ध में जानकारी हो थानाध्यक्ष हुजूरपुर के मो. नं 9454402972 पर अथवा छोटकऊ पुत्र हंसराम निवासी लखनीदासपुर मौजा झल्ला थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच मो. नं 7054481732 पर सूचित कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






