बहराइच 05 अगस्त। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में आयोजित ‘‘अन्न महोत्सव’’ कार्यक्रम को जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया। अन्न उत्सव के अवसर पर दुल्हन की तरह सजायी गयी जनपद की 1312 उचित दर दुकानों के माध्यम से मा. जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन की गरिमामय उपस्थिति में जिले के कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया। अन्न उत्सव के मौके पर उचित दर की दुकानों पर मा. प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर सहित विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को आवास की चाभी, खतौनी एवं स्वीकृति प्रमाण-पत्र इत्यादि का वितरण किया गया।
इसी कड़ी में विकास खण्ड तेजवापुर की ग्राम पंचायत हेमरिया में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, वि.ख. हुज़ूरपुर की ग्रा.पं. खानपुर में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, वि.ख. तेजवापुर की ग्रा.पं. खसहा मोहम्मदपुर में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, वि.ख. मिहींपुरवा की ग्रा.पं. कुढ़वा में विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, वि.ख. फखरपुर की ग्रा.पं. गजाधरपुर में सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, वि.ख. विशेश्वरगंगज की ग्रा.पं. गंगवल में सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, वि.ख. बलहा की ग्रा.पं. गुरघुट्टा में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन की गरिमामयी मौजूदगी में आयोजित हुए अन्न महोत्सव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न बैग के वितरण के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर सहित विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को आवास की चाभी, खतौनी एवं स्वीकृति प्रमाण-पत्र इत्यादि का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






