Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, May 9, 2025 6:11:40 PM

वीडियो देखें

लापता किशोर पर छेडछाड का मुकदमा हुआ पंजीकृत,

लापता किशोर पर छेडछाड का मुकदमा हुआ पंजीकृत,
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जिबराइल खान की रिपोर्ट

बिना जांच के ही धारा 354 में अभियोग पंजीकृत कर बना दिया मुजरिम

बहराइच (नानपारा) थाना नानपारा अन्तर्गत ग्राम पंचायत विश्वनाथ में एक लापता बालक पर 354 का मुकदमा पंजीकृत कर अपराधी बना दिया गया, और ये सब मामला मात्र विपक्षी की तरफ से दबाव बनाने के लिए किया गया है, खुद को बचाने के लिए एक नाबालिग को ही दोषी बना दिया है, यह पूरा मामला दिनांक 10/11/2021 का है शाम 6बजे करीब इमरान नाम का लडका जिसकी आयु 15 वर्ष की है घर के पास घूम रहा था उसी बीच हाशिम की पुत्री दुकान में कुछ सामग्री लेने पहुंचती है इमरान और उस लडकी के बीच कुछ अपमान जनक शब्दो में कहसुनी हूयी, और लडकी अपनी घर चली गयी, थोडी देर बाद हाशिम अपनी पत्नी तथा परिवार के सदस्यो को बुलाकर आ गये और इमरान को पकडकर गंदी गंदी गाली देते हुये मारने पीटने लगे तबतक इमरान की भाभी दौडकर गयी और मारने की वजह पूछने लगी तो हाशिम अपनी पुत्री का हाथ पकडने की बात कहते हुये, अपमान जनक शब्दो की बौछार करने लगे इमरान लगभग 10 वर्ष के उम्र ही यतीम हो गया था, पिता की मौत अजमेर में व माॅ की मौत घर में ही हो गयी थी,और हाशिम व उनके पत्नी की अपमान जनक टिपण्णी सुनकर बर्दाश्त करने योग्य नही थी और ये सुनकर इमरान की भाभी ने कहा की गाली मत दो अगर इमरान ने गलती की है तो उसको पकड ले जाओ और जो चाहो सजा दो चाहो तो पुलिस के हवाले कर दो य छोड दो ये कहते हुये इमरान को हाशिम व उनकी तथा परिवार के सदस्य के हवाले कर दिया हाशिम व उनकी पत्नी पतला डन्डा व चप्पल से मारते हुये लेकर चले गये, मामला गम्भीर होने के कारण उसकी भाभी ने शाम को जाना मुनासिब नही समझा किन्तु दिनांक 11/11/2021 को सुबह मामला शूनशान देखा तो हाशिम से पूछने लगी की इमरान कहाँ इस पर हाशिम तो कुछ बोले नही पर उनकी पत्नी ने कहा की शाम को ही छोड दिया था, उसकी भाभी ये सुनते ही घर चली आयी ये सोचकर की शायद किसी के घर चला गया होगा पर शाम तक खोजने के बाद जब वो नही मिला तो उसकी भाभी ने हाशिम से खोजने की बात कही फिर हाशिम खामोश रहे और उनकी पत्नी ने अपमान जनक शब्दो का बौछार करने लगी ये सुनकर उसकी भाभी पुनः घर आ गयी, रात में रिस्तेदारो के यहाँ फोनकर इमरान के होनी की जानकारी ली किन्तु कहीं भी नही मिला तो फिर सुबह दिनांक 12/11/2021 को सुबह हाशिम से वही खोजने की बात कही जिससे अक्रोशित होकर हाशिम ने दबाव बनाने के लिए अपनी पुत्री को लेकर छेडछाड की रिपोर्ट लिखवा दी इमरान की भाभी उसको तलाश कर ही रही थी की तबतक दो कांस्टेबल पहुंच कर इमरान की भाभी से इमरान को लाकर थाने में देनी की बात कह गये, ये सुनकर इमरान की भाभी ने भी जो बीती नानपारा थाना प्रभारी को बताते हुये शिकायत पत्र दे दिया, नानापारा थानाध्यक्ष ने दोनो रिपोर्ट रवियादव को शौप कर जांच करने की बात कहीं किन्तु रवियादव बिना जांच के ही 354 का अभियोग पंजीकृत करवा दिया, और इमरान की भाभी से सफाई देने की बात कही जा रही है, जबकि इमरान हाशिम
के कब्जे में था वो लापता भी वही से हुआ है, इस मामले में जब थानाध्यक्ष महोदय से वार्ता हुयी तो उन्होने बताया की वो मेरा मुजरिम है और वो फरार है मतलब मामला अभी कोर्ट में भी नही पहुंच इमरान का अभी तक पता भी नही चला और थानाध्यक्ष महोदय ने मुजरिम पहले से ही बना रहे है,

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *