बहराइच : जैतापुर बाजार में आदर्श राम जानकी विद्या मन्दिर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का पर्व बडे हर्षोल्लास से मनाया गया ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबन्धक पं कपिलदेव अवस्थी ने ध्वज का ससम्मान अभिवादन कर फहराया गया । समूह में राष्टगान गा कर बच्चों द्वारा तालियों की गूंज रही विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश अवस्थी के उपस्थिति में सभी अध्यापक गण राजेश अवस्थी नवनीत बाजपेयी प्रदुम सिंह कमर आलम रूकैया बेगम वरिष्ठ छात्र विकास शुक्ला विवेक तिवारी ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये ।कार्यक्रम को सम्पन्न किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






