प्रेस नोट थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
आपसी विवाद को लेकर शांतिभंग की संभावना के दृष्टिगत 01 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी गिरफ्तार थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये आदेशों व निर्देशों के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज श्री कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में हुजूरपुर पुलिस टीम ने आज दिनांक 13.02.2022 को 01 नफर अभियुक्त प्रमोद शुक्ला पुत्र राम छबीले शुक्ला निवासी ग्राम बौवा थाना हुजूरपुर बहराइच को आपसी विवाद को लेकर शांतिभंग की संभावना के दृष्टिगत गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*नाम पता अभियुक्तगण* –
01. प्रमोद शुक्ला पुत्र राम छबीले शुक्ला निवासी ग्राम बौवा थाना हुजूरपुर बहराइच
*गिरफ्तारी टीम का विवरण*-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री ददन सिंह
2. उ0नि0श्री राम विलास यादव
3. हे0का0 धर्मेन्द्र साहनी
थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






