मुकेश मोदनवाल की रिपोर्ट
जौनपुर। विधान परिषद सदस्य एमएलसी का चुनाव जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील में 9 अप्रैल 2022 को सुबह 8:00 बजे से ही चुनाव प्रारंभ हो गया जिलाधिकारी माननीय मनीष कुमार वर्मा जीने निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए बु थो पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं अशेष नाथ सिंह अपने मातहतों के साथ डटे रहे जिससे कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक वस्तु लेकर बूथ के अंदर प्रवेश न करने पाए इसलिए प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं सुबह से ही मुख्य गेट के सामने तहसील परिसर पर च क्रमण करते रहे मड़ियाहूं के विधायक डॉक्टर आरके पटेल जी ने एमएलसी चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेखा यादव ने अपने मत का प्रयोग किया गौरव बेलवा के प्रधान कंचन यादव पत्नी सुनील कुमार यादव ने अपने मत का प्रयोग किया मड़ियाहूं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुकसाना ने अपने मत का प्रयोग किया चुनाव में भाजपा से एमएलसी बृजेश सिंह प्रिं सू, सपा से मनोज कुमार यादव तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप में जगमोहन मैदान में हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






