जौनपुर/उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार फिरोज खान पठान की रिपोर्ट
मुकेश मोदनवाल की रिपोर्ट
मड़ियाहूं जौनपुर 9 अप्रैल 2022 विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव मड़ियाहूं तहसील परिसर में कुल मत 220 जिसमें 91 महिला एवं 119 पुरुष ने वोटिंग किया कुल 210 लोगों ने मतदान किया।
आज कड़ी व्यवस्था में एमएलसी का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें 98% से अधिक वोटिंग हुआ ।
इस बार इस सीट से 3 प्रत्याशी मैदान में हैं हालांकि सीधा मुकाबला भाजपा के बृजेश सिंह प्रिंशु और समाजवादी_पार्टी के डॉ मनोज यादव से है हालांकि एक निर्दल पार्टी भी मैदान में है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






