Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, May 14, 2025 11:21:03 PM

वीडियो देखें

नगर निकाय निर्वाचन हेतु नामित किए गए आर.ओ. व ए.आर.ओ. अध्यक्ष व सदस्य पद नामांकन स्थलों का हुआ निर्धारण

नगर निकाय निर्वाचन हेतु नामित किए गए आर.ओ. व ए.आर.ओ.  अध्यक्ष व सदस्य पद नामांकन स्थलों का हुआ निर्धारण
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

बहराइच 07 दिसम्बर। जनपद में नगरीय निकायों के अध्यक्ष/सदस्य पद के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न./नि.) डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती के साथ-साथ नामांकन स्थलों का भी निर्धारण कर दिया गया है।

नगर पालिका परिषद बहराइच के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन स्थल न्यायालय जिलाधिकारी कक्ष व एसडीएम सदर को आर.ओ. तथा तहसीलदार सदर व बीईओ चित्तौरा को ए.आर.ओ. नामित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड सं. 01 से 06 तक नामांकन स्थल सीआरओ कोर्ट, अधि.अभि जल निगम आर.ओ., नगर शिक्षा अधि. व सीडीपीओ हुजूरपुर को ए.आर.ओ., वार्ड सं. 07 से 12 तक नामांकन स्थल नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट, अधि.अभि. स.न.ख.-3 आर.ओ.,. बीईओ तजवापुर एवं सहा.अभि. स.न.ख.-5 को ए.आर.ओ, वार्ड सं. 13 से 18 तक नामांकन स्थल अति.मजि. कोर्ट (पूर्वी भाग), बीडीओ तजवापुर को आर.ओ. व सहा.अभि. स.न.ख.-5 देवेन्द्र सिंह व सहा.अभि. स.न.ख.-1 हिमगिरि यादव को ए.आर.ओ., वार्ड सं. 19 से 24 तक नामांकन स्थल अति.मजि. कोर्ट (पश्चिमी भाग), बीडीओ हुज़ूरपुर आर.ओ., सहा.अभि. स.न.ख.-3 आर. गुप्ता व बीईओ हुज़ूरपुर को ए.आर.ओ., वार्ड सं. 25 से 29 तक नामांकन स्थल एडीएम कोर्ट, अधि.अभि. स.न.ख.-4 को आर.ओ., सहा.अभि. स.ड्रे.ख. सुमित सचान व सहा.अभि. स.न.ख.-7 राम सम्भार को ए.आर.ओ, तथा वार्ड सं. 30 से 34 तक नामांकन स्थल विनियमित क्षेत्र कोर्ट, अधि.अभि. स.न.ख.-5 को आर.ओ., सहा.अभि. स.न.ख.-7 एम.के. श्रीवास्तव व बीईओ महसी को ए.आर.ओ. नामित किया गया है।

न.पा.परि. नानपारा के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन स्थल एसडीएम नानपारा कोर्ट, एसडीएम नानपारा को आर.ओ., तहसीलदार नानपारा व बीडीओ बलहा को ए.आर.ओ, वार्ड सं. 01 से 06 तक नामांकन स्थल ना.तह. बलहा कोर्ट, समाज कल्याण अधिकारी को आर.ओ., सहा.अभि. स.न.ख.-1 मनीष कुमार व बीईओ शिवपुर को ए.आर.ओ., वार्ड सं. 07 से 12 तक नामांकन स्थल ना.तह. शिवपुर कोर्ट, जिला गन्ना अधिकारी को आर.ओ., सहा.अभि. स.न.ख.-1 ओमकार सिंह व संयुक्त बीडीओ पयागपुर को ए.आर.ओ., वार्ड सं. 13 से 18 तक नामांकन स्थल एसडीएम न्यायिक कोर्ट, सहा.नि. रेशम को आर.ओ., सहा.अभि. स.न.ख. नानपारा निरहू राम व जल निगम के आर.पी. सिंह को ए.आर.ओ. तथा वार्ड सं. 19 से 25 तक नामांकन स्थल तहसीलदार न्यायिक कोर्ट, अधि.अभि. स.न.ख.-1 ए.के. गुप्ता को आर.ओ., संयुक्त बीडीओ चित्तौरा एस.पी. मिश्र व सहा.अभि. नलकूप खण्ड नानपारा धीर विक्रम सिंह को ए.आर.ओ. नामित किया गया है।

नगर पंचायत रूपईडीहा के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन स्थल तहसीलदार नानपारा कोर्ट, अधि.अभि. स.न.ख. नानपारा को आर.ओ., बीडीओ व बीईओ नवाबगंज को ए.आर.ओ. तथा वार्ड सं. 01 से 15 तक नामांकन स्थल सभागार नानपारा, बीडीओ नवाबगंज को आर.ओ., सहा.अभि. स.न.ख. नानपारा सुरेश पाल व संयुक्त बीडीओ विशेश्वरगंज को ए.आर.ओ. नामित किया गया है। नगर पंचायत रिसिया के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन स्थल एसडीएम सदर कोर्ट, एसडीएम न्यायिक सदर को आर.ओ., बीडीओ व बीईओ रिसिया को ए.आर.ओ. तथा वार्ड सं. 01 से 11 तक नामांकन स्थल तहसीलदार सदर कोर्ट, डीपीओ को आर.ओ., सहा.अभि. स.न.ख.-4 महेश राम व संयुक्त बीडीओ शिवपुर को ए.आर.ओ. नामित किया गया है।

नगर पंचायत जरवल के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन स्थल तहसीलदार कैसरगंज कोर्ट, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी को आर.ओ., बीडीओ व बीईओ जरवल को ए.आर.ओ. तथा वार्ड सं. 01 से 13 तक नामांकन स्थल तहसीलदार न्यायिक कोर्ट, जिला उद्यान अधिकारी को आर.ओ., सहा.अभि. स.न.ख.-4 रमेश राम व संयुक्त बीडीओ हुज़ूरपुर को ए.आर.ओ. नामित किया गया है। नगर पंचायत कैसरगंज के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन स्थल एसडीएम कैसरगंज कोर्ट, एसडीएम कैसरगंज को आर.ओ., तहसीलदार कैसरगंज व बीडीओ कैसरगंज को ए.आर.ओ. तथा वार्ड सं. 01 से 16 तक नामांकन स्थल नायब तहसीलदार कैसरगंज कोर्ट, भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि को आर.ओ., सहा.अभि. स.ड्रे.ख. बी.बी. पाल व सहा.अभि. स.न.ख.-1 बहराइच लक्ष्मी नारायण को ए.आर.ओ. नामित किया गया है।

नगर पंचायत पयागपुर के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन स्थल एसडीएम पयागपुर कोर्ट, एसडीएम पयागपुर को आर.ओ., बीडीओ व बीईओ पयागपुर को ए.आर.ओ. तथा वार्ड सं. 01 से 15 तक नामांकन स्थल तहसीलदार कोर्ट, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को आर.ओ., सहा.अभि. स.न.ख.-7 एस.के. वर्मा व सहा.अभि. स.न.ख.-3 शिवाकान्त को ए.आर.ओ. नामित किया गया है। जबकि नगर पंचायत मिहींपुरवा के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन स्थल एसडीएम मिहींपुरवा (मोतीपुर) कोर्ट, एसडीएम मिहींपुरवा (मोतीपुर) को आर.ओ., तहसीलदार व बीडीओ मिहींपुरवा को ए.आर.ओ. तथा वार्ड सं. 01 से 15 तक नामांकन स्थल तहसीलदार कोर्ट, अधि.अभि. पीएमजीएसवाई लो.नि.वि. को आर.ओ., सहा.अभि. स.न.ख.-नानपारा सुधाकर तिवारी व अ..अभि. लघु सिंचाई पी.के. कश्यप को ए.आर.ओ. नियुक्त किया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *