बहराइच 26 दिसम्बर। अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड प्रथम ने बताया कि ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली में अपडेशन होने के कारण 30 व 31 दिसम्बर 2022 को बिलिंग सिस्टम व कैश कलेक्शन काउन्टर बन्द रहेंगे। अधि.अभि विद्युत ने बताया कि नगर के विद्युत उपभोक्ता 29 दिसम्बर 2022 तक नगर के ऑनलाइन कैश काउन्टर यथा अधि.अभि. खण्ड कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय द्वितीय, अस्पताल चौराहा, बशीरगंज, दरगाह, सिविल लाइन, घण्टाघर अथवा विद्युत विभाग की ऑफिशियल वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट यूपीएनर्जी के माध्यम से बकाये विद्युत बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






