Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, May 9, 2025 5:31:47 PM

वीडियो देखें

300 करोड़ की लागत से जिले के 07 मार्गों का होगा कायाकल्प आकांक्षात्मक जिले में 88.822 कि.मी. सड़कों का होगा चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

300 करोड़ की लागत से जिले के 07 मार्गों का होगा कायाकल्प  आकांक्षात्मक जिले में 88.822 कि.मी. सड़कों का होगा चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

बहराइच 31 जनवरी। आकांक्षात्मक जनपद के विकास का मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से जिले में लगभग रू. 300 करोड़ की लागत से 07 मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि भारत के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रदेश के मुखिया मा. योगी आदित्यनाथ जी तथा नीति आयोग के सपने को साकार करने तथा मा. सांसदों, विधायकगणों व अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों के दृष्टिगत प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित किया गया है।

डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि विगत 06 जनवरी 2023 को जनपद में आयोजित हुए एक दिवसीय इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन में रू. 2600 करोड़ से अधिक धनराशि के निवेश प्रस्तावों को मद्देनज़र रखते हुए ऐसे मार्गों का चयन किया गया है कि जिले के किसी भी क्षेत्र में निवेशकों को औद्योगिक इकाईयों की स्थापना में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र द्वारा आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में कुण्डासर-महसी-नानपारा प्रमुख जिला मार्ग (एमडी-186ई) के चैनेज 6.500 से 18.750 तक चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत रू. 4109.68 लाख, हरदी मोड़ सिसैया चूड़ामणि औराही पूरेप्रसाद सिंह से महसी ब्लाक मार्ग लम्बाई 13.100 कि.मी. के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत रू. 3295.05 लाख, पयागपुर-शिवदहा मार्ग लम्बाई 10.00 कि.मी. के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत रू. 2659.34 लाख, नानपारा गढ़ीघाट बंजरिया पतरहिया मार्ग लम्बाई 11.457 कि.मी. के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत रू. 2942.18 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है।

विधानसभा महसी/नानपारा के अन्तर्गत कुण्डासर-महसी-नानपारा प्रमुख मार्ग (एमडी-186ई) के कि.मी. 19 (18.250) से कि.मी. 27 (125), कि.मी. 53 (825) से कि.मी. 61 (875) एवं कि.मी. 73 (555) से कि.मी. 74 (495) के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लम्बाई 17.865 कि.मी. लागत रू. 6115.70 लाख, बहराइच सीतापुर मार्ग (एस.एच.-30बी) पर स्थित निरीक्षण भवन से गोलवाघाट तक 4 लेन मार्ग लम्बाई 2.750 कि.मी. के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत रू. 3100.00 लाख तथा कल्यानपुर एरिया किसानगंज भगवानपुर से महसी तहसील मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लम्बाई 21.400 कि.मी. लागत रू. 4766.62 लाख के प्रस्ताव भेजे गये हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *