Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 7:32:54 AM

वीडियो देखें

सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव की अध्यक्षता मे पार्टी मुख्यालय पर हुआ एक स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन ,पार्टी के विजई प्रत्याशियों को किया गया सम्मानित

सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव की अध्यक्षता मे पार्टी मुख्यालय पर हुआ एक स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन ,पार्टी के विजई प्रत्याशियों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट : मोहम्मद आरिफ

 

बहराइच । जनपद में हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावो मे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर पार्टी का झंडा बुलंद किया। जीते हुए नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्षों व वार्ड सदस्यो के सम्मान मे सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एड० की अध्यक्षता मे पार्टी मुख्यालय पर एक स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सुनील निषाद ने किया।

समारोह मे उपस्थित मुख्य अतिथि यासर शाह पूर्व कैबिनेट मंत्री, विशिष्ट अतिथि मुकेश श्रीवास्तव, के० के० ओझा पूर्व विधायक, रमेश गौतम पूर्व विधायक, हाजी इमलाक़ खान पूर्व एम.एल.सी, लक्ष्मी नारायण यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, अब्दुल मन्नान जिला कोषाध्यक्ष, जफ़र उल्ला खान बंटी सहित अन्य पार्टी नेताओं ने सर्वप्रथम पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा बहराइच मे समाजवादी पार्टी के तीसरी बार नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव व जिला महासचिव सुनील निषाद को मनोनीत करने पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए उनका माल्याणपर्ण कर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात निकाय चुनाव मे पार्टी की तरफ से विजयी उम्मीदवार नगर पंचायत पयागपुर से विपिन श्रीवास्तव, नगर पंचायत कैसरगंज से युसूफ अली व नगर पंचायत जरवल से तस्लीमा बानो पत्नी इंतजार अहमद के साथ साथ वार्ड सदस्य हमजापुरा से साकरा बेगम, अकबर पुरा से फैबिना अफसर, दरगाह शरीफ मे फिरोज जंहा, कानूनगोपुरा उ० से मो० जावेद , सत्तिकुँवा से गजाला बेगम, काजीपुरा द० से सना और नाजिरपुरा पूर्वी से मारिया। नगर पंचायत जरवल से वार्ड सदस्य मुंडरू खान, रेहान कैफ, चांद बाबू, शावेज काजमी, अरमान, शमसेर। नगर पंचायत कैसरगंज, नानपारा व रिसिया से वार्ड सदस्य इरम् फातमा, सइद अहमद, सायमा और जो उम्मीदवार मेहनत करने के बावजूद चुनाव नही जीत पाये और दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे उन सभी को पार्टी जिलाध्यक्ष व नेताओं द्वारा माला व शाल भेंटकर उन सभी का जोरदार स्वागत व अभिननदन किया गया।

समारोह मे विजयी पार्टी प्रत्याशियों को सम्मानित करते हुए यासर शाह ने कहा की आप सभी लोगो ने इस निकाय चुनाव मे भाजपा के ट्रिपल इंजन को उखाड़ फेंकने का काम किया है, भाजपा ने शासन सत्ता का दुरूपयोग कर चुनाव जीतना चाहा लेकिन आप सब की मेहनत के बदौलत समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराया और आप सब जनता द्वारा जीत कर आये है आप सभी को बहुत बहुत बधाई ।

स्वागत समारोह के बाद पूर्व मंत्री यासर शाह, पूर्व विधायक के० के० ओझा, पूर्व विधायक रामेश गौतम व अब्दुल मन्नान के साथ पार्टी के संगठनात्मक ढांचे के पुनर्गठन तथा बूथ कमेटियों के नये सीरे से गठन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक के अंत मे नानापारा विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष कर्मराज वर्मा व सभासद घासियारी पुरा धनंजय सिंह की माता जी के आकस्मिक निधन पर मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।

इस समारोह मे देवेश चंद्र मिश्रा, राजेश चौधरी, डा० आशिक अली, नंदेशवर यादव्, सुमन शर्मा, मनु देवी, ई० राकेश सोनकर, लक्ष्मी नारयण निषाद, मो० अली, चाँद बाबू सभासद, भूरी सभासद, चुनऊ सभासद, शकिल सभासद, अफसर सभासद, इलियास प्रधान गोबराहा, बबलू प्रधान गंडारा, विनोद यादव, अमर दीप यादव, अजीत प्रताप सिंह, बच्चा राम पासवान, आबाद खान, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, राम सुरेश यादव, आमिर अली, तुफैल खान नाना सहित तमाम पार्टीजन् उपस्थित रहें।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *