Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 19, 2025 7:05:39 AM

वीडियो देखें

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

बहराइच 28 फरवरी। प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 144 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बहराइच में निर्मित साईबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच, पुलिस परिसर बहराइच में टाइप-ए के 02 ब्लाकों में निर्मित 32 आवासों तथा रूपईडीहा में निर्मित आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के फील्ड यूनिट भवन का लोकार्पण एवं मिहींपुरवा में निर्मित होने वाले फायर स्टेशन भवन का वर्चुअली शिलान्यास किया।

पुलिस लाइन परिसर में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बहराइच सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नानपारा के राम निवास वर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह व अन्य पदाधिकारियों पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, ग्रामीण के डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, लाइन्स के इरफान अहमद, महसी के अनिल कुमार सिंह, पयागपुर के हीरा लाल कनौजिया व अन्य की मौजूदगी में मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

वर्चुअल माध्यम से आयोजित लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बहराइच सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नानपारा के राम निवास वर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह व अन्य के साथ जनपद के लिए लोकार्पण एवं शिलान्यास की गयी परियोजनाओं के शिलालेखों का अनावरण भी किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के दृष्टिगत जनपद के लिए स्वीकृत किये गये 21 कार्यों में कार्यदायी संस्था उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद, गोण्डा द्वारा रू. 191.61 लाख की लागत से पुलिस अधीक्षक आवास, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा रू. 684.83 लाख की लागत से थाना मटेरा के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य प्रचलित है। कार्यदायी संस्था उ.प्र. पुलिस आवास निगम, लखनऊ द्वारा रू. 2130.50 लाख की लागत से पुलिस लाइन, बहराइच में टाईप-ए के 32 आवास, रू. 752.22 लाख की लागत से निर्मित अग्निशमन केन्द्र पयागपुर, रू. 748.29 लाख की लागत से निर्मित अग्निशमन केन्द्र कैसरगंज, रू. 768.18 लाख की लागत से अग्निशमन केन्द्र महसी एवं रू. 169.73 लाख की लागत से एटीएस फील्ड यूनिट भवन तथा कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, बहराइच द्वारा रू. 1048.89 लाख की लागत से निर्मित अग्निशमन केन्द्र नानपारा का कार्य पूर्ण है।

इसके अलावा कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस यूनिट-28 गोण्डा द्वारा रू. 193.47 लाख की लागत से पुलिस लाइन में 32 महिलाओं हेतु हास्टल/बैरेक, रू. 937.40 लाख की लागत से पुलिस लाइन में 150 पुरुष हेतु हास्टल/बैरेक, थाना रूपडिहा में रू. 159.57 लाख की लागत 32 क्षमता के (पुरुष/महिला) कर्मियों हेतु हास्टल बैरेक एवं विवेचना कक्ष, ट्रांजिस्ट हाल का निर्माण, थाना सुजौली में कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड, बहराइच द्वारा रू. 122.56 लाख की लागत से 16 क्षमता, थाना रामगांव में रू. 188.95 लाख की लागत से 40 क्षमता, थाना सुजौली में रू. 108.98 लाख की लागत से 48 क्षमता, थाना कोतवाली देहात रू. 108.98 लाख की लागत से 48 क्षमता, थाना रिसिया में रू. 159.57 लाख की लागत से 32 क्षमता, थाना हरदी में रू. 159.57 लाख की लागत से 32 क्षमता, थाना कोतवाली कैसरगंज में रू. 108.77 लाख की लागत से 48 क्षमता, थाना फखरपुर में रू. 122.58 लाख की लागत से 16 क्षमता, थाना जरवलरोड में रू. 188.95 लाख की लागत से 40 क्षमता तथा थाना खैरीघाट में रू. 188.96 लाख की लागत से 40 क्षमता के पुरूष महिला कर्मियों हेतु हास्टल/बैरेक, विवेचना कक्ष एवं ट्रांजिस्ट हाल का निर्माण कार्य आनगोईंग है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *