बहराइच दिनांक 12/10/2024 को मां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान महराजगंज में निन्दनीय घटना हुई थी जिसमें रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गयी थी माननीय मुख्यमंत्री शाशन उ प्र लखनऊ में म्रतक के परिजन ब्रद्ध माता-पिता व म्रतक रामगोपाल मिश्र से माननीय मुख्यमंत्री जी भेंट किये आर्थिक धनराशि उपलब्ध कराई और म्रतक की पत्नी को योग्यता अनुसार एक नौकरी देने की बात कही लेकिन शासन द्वारा अभी तक उसे नौकरी नहीं मिली इसी सन्दर्भ में राष्ट्रवादी किसान क्रान्ति दल के जिलाध्यक्ष डी के मिश्रा ने शासन को पत्र लिखा आज दिनांक 16/01/25 को माननीय मुख्यमंत्री उ प्र को एक ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी महोदय सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर जी द्वारा शासन को भेजा । राष्ट्रवादी किसान क्रान्ति दल के प्रदेश अध्यक्ष राम जी तिवारी जिला उपाध्यक्ष अदालत प्रसाद पाण्डेय जिला संयोजक अमरीश अवस्थी महामंत्री सन्तोष उपाध्याय ब्लाक फखरपुर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सरिता पाठक उपाध्यक्ष बन्दना मिश्रा सुभाषचंद्र मंत्री पदाधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






