उत्तर प्रदेश / बृजमनगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मुनीर आलम(राजन) की रिपोर्ट
बृजमनगंज। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोविड 19 के तहत थानाध्यक्ष संजय दुबे व सब इंस्पेक्टर उमाशंकर सरोज धानी लेहड़ा बंगला चौराहा सोनाबन्दी बहादुरी में बिना मास्क के 105 लोगो का काटा चालान जिसका सम्मन शुल्क 10500 वसूला गया।