महराजगंज/बृजमनगंज। स्थानीय बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फुलमनहा टोला ईसरीवर मे स्कूटी सवार तीन छात्रों की ओवरलोड सवारी बस से हुई भीषण टक्कर मे एक छात्र की मौके पर हुई दर्दनाक मौत तथा दो गंभीर रूप से घायल।स्कूटी के उड़े परखच्चे। स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 नंबर एंबुलेंस को फोन कर तथा पुलिस को सूचना दिया गया। घटनास्थल पर स्थानीय बृजमनगंज पुलिस फोर्स पहुंचकर शव का शिनाख्त करने पर तीनो छात्र आलमाईटी पब्लिक स्कूल बृजमनगंज के निकले।घटना की सूचना पर स्कूल प्रबंधक महमूद आलम के प्रयास से निजी साधन द्वारा घायल छात्रों को सीएचसी बनकटी भिजवाया गया।मृतक छात्र के शव को पुलिस कस्टडी में लेकर एंबुलेंस द्वारा सीएचसी बृजमनगंज पहुंच अग्रीम कार्यवाही में जुटी।इस घटना को सुनते ही घटना स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई।इस दुर्घटना से क्षेत्र के लोगों मे सनसनी फैल गई।पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे।परिजनों का रो रो बुरा हाल था।इस घटना से परिवार में मातम छा गया।मृतक छात्र का नाम अहमद अली हैं तथा दो गंभीर रूप से घायल छात्र नईम खान पुत्र मोहम्मद सफी तथा अरसद पुत्र मोहम्मद याकूब बृजमनगंज कस्बे के कलवारगढ निवासी हैं। घायलों की स्थिति गंभीर है ।इस दौरान घटना स्थल पर पहुंचे चेयरमैन राकेश जायसवाल ने परिजनों को ढांढस बंधाया हर संभव मदद का दिया आश्वासन।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments