राजसमंद। आम आदमी पार्टी राजस्थान की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति Cyss के प्रदेश अध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह ने आज प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज पद पर जमना कुमारी कीर मोही राजसमंद को नियुक्त किया। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश गुर्जर एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष उर्मिला शर्मा को नियुक्त किया है जमना कुमारी कीर ने बताया है कि मुझे एक जमीनी कार्यकर्ता को प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज पद पर नियुक्त करने पर शीर्ष नेतृत्व को बहुत-बहुत बधाई हो। मैं छात्र हित के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी और लड़ती रही हूं। कॉलेज चुनाव में अब तीसरा विकल्प CYSS होगा। ABVP एवं NSUI की जाति धर्म की राजनीति को खत्म करना है। और कॉलेज में विकास की राजनीति को लाना है एवं छात्र हितों की राजनीति को लाना है।
**
प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज
8426936167
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






