छतरपुर। भारत के संविधान के शिल्पकार अपने कर्मों और विचारों से समाज को एक नई दिशा देने वाले महापुरुष भारद्वाज स्वर्गीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह के द्वारा अपने निज निवास पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती मनाई साथ ही उन्होंने सभी जिले के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि इस लॉक डाउन के समय सभी लोग गरीबों और असहाय की मदद करें एवं उनको किसी भी प्रकार की भोजन इत्यादि की समस्या ना होने दें उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने हम सभी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह संदेश दिया है कि सभी जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं मिलकर मास्क सैनिटाइजर एवं गरीब मजदूर और विकलांगों को भोजन की व्यवस्था हम लोगों के द्वारा की जाए जो भी सक्षम वह आगे आए और गरीबों और असहाय की मदद करें साथ ही और समाज सेवा करते हुए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बंधु सोशल डिस्टेंस का पालन करना अवश्य करें ताकि हम भी सुरक्षित रहें और वह भी सुरक्षित रहें श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लॉक डाउन 3 मई तक बाद बढ़ाया गया है उसका भी पूरी ईमानदारी से पालन करना है साथ ही जो हमारे पुलिस कर्मी डॉक्टर नर्स एवं सफाई कर्मी है उन सभी का हमें सम्मान भी करना हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य एवं दायित्व बनता है कि हम उनका सम्मान करें। अंबेडकर जयंती पर बमीठा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र अवस्थी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह सरपंच कुटिया भाजपा जिलाध्यक्ष के निजसचिव दिनेश अग्निहोत्री उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






