छतरपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु एवं सोशल डिस्टन्सिंग के मानकों को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा 15 अप्रैल से शुरू हो रहे रबी उपार्जन हेतु किसानों को खरीदी केन्द्रो में एसएमएस के माध्यम से ही बुलाए जाने के निर्देश दिए हैं। श्री सिंह द्वारा समस्त खरीदी केन्द्रो के प्रभारी एवं ऑपरेटर को निर्देशित किया गया है की यदि वह बिना एसएमएस प्राप्त किसान का गेहूं खरीदी केंद्र मे / केंद्र के आस पास या बोरों मे भरकर गोदामों मे रखेंगे तो उनके विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज़ कर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर द्वारा किसानो से निर्धारित दिवसों एवं समय पर ही उपार्जन केंद्र आने साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






