छतरपुर। गौरव मिश्रा ने अपने मात पिता और भाइयों का आशीर्वाद लेकर घर में पूजन पाठ कर लॉक डाउन के तहत मना रहे अपना जन्म उत्सव
छतरपुर में मिश्रा टैंकर से मशहूर पारवा केगौरव मिश्रा अपने मात पिता और भाइयों का आशीर्वाद लेकर घर में पूजन पाठ कर लॉक डाउन का पालन करते हुए मना रहे अपनाजन्म उत्सव इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से दी है उन्होंने बताया कि इस बार काजन्म उत्सव घर में ही मना रहे हैंं इस बार भारत के प्रधानमंत्री यशस्वी माननीय श्री नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन के अंतर्गत हम अपना जन्म दिवस कोरोना जैसी भयंकर महामारी के अंतर्गत नहीं मनारहे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि यह महामारी भारत से दूर हो जाए समस्त भारतवासियोंं सेेे अनुरोध है लोक डाउन कापालन करेंघर में रहें सुरक्षित रहें
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






