कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशान साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि BJP सरकार अपनी नीतियों से आर्थिक तबाही लाती है. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी कारोबार को खत्म करती है और जनता पर महंगाई का चाबुक चलाती है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि आम जनता दिन-रात राह देख रही है कि इस भयानक मंदी से राहत कब मिलेगी? प्रियंका गांधी ने ये बयान उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के बाद किया है. अपने ट्वीट में आजतक की खबर को भी शेयर किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया. योगी सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत में 2.35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं डीजल में 98 पैसे की बढ़ोतरी हुई. बढ़ी हुई कीमत सोमवार की आधी रात से लागू हो गई. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ही आरएसएस पर भी निशाना साधा. ट्विटर के जरिए उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर संघ को घेरा और कहा कि RSS के मंसूबे खतरनाक हैं, आरक्षण पर बहस के बहाने ये सामाजिक न्याय पर निशाना साधना चाहते हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि RSS का हौसला बढ़ा हुआ है और मंसूबे खतरनाक हैं. जिस समय भाजपा सरकार एक-एक करके जनपक्षधर कानूनों का गला घोंट रही है उसी समय RSS ने भी लगे हाथ आरक्षण पर बहस करने की बात उठा दी है, बहस तो शब्दों का बहाना है मगर RSS-BJP का असली निशाना सामाजिक न्याय है. लेकिन क्या आप ऐसा होने देंगे?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






