फतेहपुर। जिले में अराजक तत्वों का आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लोगों का इन पर काबू पाना आसान नहीं नजर आता लेकिन पुलिस प्रशासन भी इतनी सख्त हो चुकी है कि इन पर काबू पाने और इनकी रंगबाजी उतारने के लिए 24 घंटे सातों दिन तैयार रहती है आज ऐसा ही मामला देखने को मिला फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के बेहटा गांव में जहां पर गांव में स्थित एक मदरसे नुमा कमरे में अराजक तत्वों ने 5 इंची दीवार को तोड़कर उस कमरे के अंदर आग लगा दी जिससे वहां रखा सामान जलने लगा आस-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह से इसकी सूचना बिंदकी तक पहुंचा दी पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली मौके पर मौजूद बिंदकी सी ओ ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में किसी तरीके से ग्रामीणों की मदद से आग को बुझा कर सामान को सुरक्षित किया और माहौल को बिगड़ने से बचाया मौके पर मौजूद सभी लोगों ने मौजूद पुलिसकर्मियों की तारीफ और यह भी गुहार लगाई की इन उपद्रवियों पर लगाम लगाई जाए और शक्ति बरती जाए ताकि इस तरह का कोई भी कांड आगे देखने को ना मिले और एक भय मुक्त समाज का निर्माण हो सके मौके पर मौजूद बिंदकी सी ओ ने सभी लोगों को आश्वस्त किया और कहा कि पुलिस के रहते किसी भी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हो पाएगी अगर आप इसकी तुरंत जानकारी हम तक पहुंचा दिए होते तो अब तक उन अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया होता लेकिन आपने जानकारी दी है जल्द ही उन लोगों की शिनाख्त करके उनको उनके किए की सजा दी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






