भारतीय रेलवे का टाइम-टेबल एक जुलाई से बदल जाएगा. इस दौरान कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा, नए स्टोपेज बनाए जाएंगे और कुछ ट्रेनों के फेरों में भी वृद्धि की जा सकती है. इसी सिलसिले में पूर्व मध्य रेलवे, मैसूर रेलवे डिवीजन और वाल्टेयर रेलवे डिवीजन ने भी सोमवार से कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में मामूली बदलाव सहित अन्य फेरबदल किए हैं. उदयपुर सिटी- पटना हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के टाइम-टेबल में भी बदलाव किया गया है. अब ये ट्रेन हर बुधवार को दिन के 12:20 बजे उदयपुर से चलेगी और अगले दिन रात के 9:15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वहीं, पाटलिपुत्र से ये ट्रेन हर शुक्रवार रात के 12:10 बजे चलेगी और उदयपुर अगले दिन सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी. इसी तरह दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन के टाइम-टेबल में भी परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन दरभंगा से बुधवार रात को 8:55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6:45 बजे पहुंचेगी. वहीं, ये ट्रेन वाराणसी से हर दिन सुबह 9:15 मिनट पर चलेगी और उसी दिन 8:35 बजे रात में दरभंगा पहुंच जाएगी. ट्रेन समस्तीपुर, हाजीपुर-सोनपुर रूट होते हुए जाएगी. इंदौर- राजेंन्द्र नगर टर्मिनल ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी. यह ट्रेन इंदौर से सोमवार और बुधवार जबकि राजेंन्द्र नगर (पटना) से बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. इसके साथ ही रेलवे सोमवार से सहरसा- गढ़ बरुआरी, सहरसा-बड़हारा कोठी, दरभंगा- मदन मिश्रा हॉल्ट के बीच नई ट्रेनें चलने लगेगी. बता दें कि इन रूटों पर आमान परिवर्तन कार्य संपन्न होने के बाद पहली बार सालों बाद ट्रेन चलेगी. बता दें कि मैसूर रेलवे डिवीजन में 23 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. यहां सात ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि भी की गई है. 14 ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई गई है और ये ट्रेनें अब पहले के समय से पहले स्टेशन पहुंचेगी. वाल्टेयर रेलवे डिवीजन जिसका मुख्यालय आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में है वहां भी रेलवे के टाइम-टेबल में बदलाव किया गया है. यहां 18 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में फेरबदल किया गया है. कुछ ट्रेनों के नए स्टोपेज बनाए गए हैं जबकि कुछ ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






