बाराबंकी। धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली शारदा सहायक नहर में पलटने से फतेहपुर थाना क्षेत्र के साढेमऊ गांव के ही सुधीर यादव(24) पुत्र नरेश यादव इंद्रेश(35) पुत्र शिव सहाय की डूबकर मौत हो गयी दोनो मृतक ट्रैक्टर ट्राली पर धान लादकर दराने के लिए शुक्रवार सुबह घर से निकले थे, ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ जब देर रात तक मृतक अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोज बीन सुरु कर दी देर रात गांव के समीप ही एक ट्रैक्टर ट्राली नहर मे पडी होने की परिजनों को सूचना मिली तभी आनन-फानन में परिजनों ने ग़ोताख़ोरों को बुला कर नहर में खोज करने लगे काफी खोजबीन के बाद दोनों मृतकों के शव बरामद हो सके हादसे से गाँव में मातम का माहौल मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






